16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया

सदर पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से पोस्ता (अफीम) विनष्टीकरण अभियान चलाया गया. इस दौरान मसूरियातरी जंगल में दो एकड़ में लहलहाती पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर चला कर नष्ट किया गया.

चतरा. सदर पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से पोस्ता (अफीम) विनष्टीकरण अभियान चलाया गया. इस दौरान मसूरियातरी जंगल में दो एकड़ में लहलहाती पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर चला कर नष्ट किया गया. अभियान का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक कर रहे थे. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय के निर्देश पर लगातार अभियान चला कर पोस्ता नष्ट किया जा रहा है. साथ ही पोस्ते की खेती करनेवालों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. पोस्ता की खेती करने व इसमें शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. अभियान में कई पुलिस पदाधिकारी, जवान व वन कर्मी शामिल थे. टंडवा. पुलिस और वन विभाग की टीम ने दो दिन में 40 डिसमिल में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया है. बुधवार को मिश्रौल पंचायत के मारंगलोइया में 16 डिसमिल वनभूमि तथा मिश्रौल पंचायत के हुंबी व हांडू गांव के 24 डिसमिल में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया. अभियान का नेतृत्व रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना व थाना प्रभारी उमेश राम ने किया. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्ता की फसल से तैयार होनेवाले अफीम के सेवन से होनेवाले दुष्परिणाम को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, बावजूद इसे कुछ लोग इसकी खेती कर रहे हैं. पोस्ता की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर एनडीपीएस एक्ट और वन अधिकार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. अभियान में वन विभाग के ललटू कुमार, राकेश कुमार, मुरारी प्रजापति, एसआइ मदन सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें