चतरा़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस और वन विभाग द्वारा पोस्ता (अफीम) विनष्टीकरण अभियान चलाया गया. इस दौरान कई एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर चला कर नष्ट किया गया. सबसे पहले सदर पुलिस व वन विभाग ने लुटू जंगल में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया. वहीं लावालौंग पुलिस व वन विभाग ने सेहदा गांव में आठ एकड़ में लगे पोस्ते को ट्रैक्टर से रौंद कर नष्ट किया. वशिष्ठ नगर पुलिस व वन विभाग की टीम ने भी कई जगहों पर पोस्ते की फसल को नष्ट किया है. सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार व लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय ने कहा कि पोस्ता की खेती करनेवालों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. अभियान में पुलिस पदाधिकारी, जवान व वन कर्मी शामिल थे.
अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त
जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस ने अवैध बालू के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान लोहसिंघना बालू घाट के समीप से बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. वहीं सभी चालक भाग निकलने में सफल रहे. जब्त ट्रैक्टरों को थाना परिसर में रखा गया है. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर जब्त करने की जानकारी सीओ को दे दी गयी. है. सीओ के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. छापामारी अभियान में एएसआइ सुनील दुबे व कई जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है