किसी भी हाल में पोस्ता की खेती नहीं होने दी जायेगी : थाना प्रभारी

वन विभाग कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पोस्ता (अफीम) उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता रेंजर सूर्यभूषण कुमार व संचालन वनरक्षी धर्मेंद्र मिश्रा ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:24 PM

चतरा. वन विभाग कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पोस्ता (अफीम) उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता रेंजर सूर्यभूषण कुमार व संचालन वनरक्षी धर्मेंद्र मिश्रा ने किया. मौके पर रेंजर ने सभी वनरक्षियों व वन प्रबंधन समिति को वन क्षेत्र की निगरानी नियमित रूप से करने की बात तथा वन क्षेत्र में अफीम की खेती करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि पोस्ता की खेती करना कानूनन जुर्म है. इस बार क्षेत्र में किसी भी हाल में पोस्ता की खेती नहीं होने दी जायेगी. पोस्ता की खेती करनेवालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पोस्ता की खेती करनेवालों को स्वयं नष्ट करने की बात कही है. ऐसा नहीं करने पर छापामारी अभियान चला कर पोस्ता खेती को नष्ट की जायेगी. रेंजर व थाना प्रभारी ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की बात कही. बैठक में प्रभारी वनपाल रोहित प्रसाद यादव वनरक्षी, वन प्रबंधन समिति व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version