अभियान चला कर पोस्ता नष्ट किया

सदर पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को पोस्ता उन्मूलन अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:28 PM

चतरा. सदर पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को पोस्ता उन्मूलन अभियान चलाया. इस दौरान मतनाबरी सहित अन्य जगहों पर अवैध तरीके से लगायी गयी पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया. अभियान का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने किया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पोस्ता की खेती करनेवालों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी. पोस्ता उन्मूलन अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान में एसआइ संतोष कुमार, जिला बल व वन कर्मी शामिल थे. इधर, जोरी में वशिष्ठ नगर पुलिस व वन विभाग ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से पोस्ता उन्मूलन अभियान चलाया. इस दौरान करैलीबार पंचायत के घटदारी, सजनी व फुलवरिया गांव में पांच एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर चला कर नष्ट किया गया. रेंजर सूर्यभूषण कुमार व थाना प्रभारी सुनील कुमार के निर्देश पर एसआइ विधायक प्रसाद यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्ता की खेती करनेवालों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अभियान में वनकर्मी कपिल देव कुमार मेहता, विवेक कुमार, रितेश बाखला के अलावे जिला बल व गृह रक्षक के जवान शामिल थे.

पोस्ता की खेती करने वाले चार गिरफ्तार

कान्हाचट्टी. राजपुर पुलिस ने पोस्ता (अफीम) की खेती करनेवाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें चोरटांड़ गांव निवासी सीताराम सिंह, मनोज सिंह, रामखेता निवासी चंद्रदेव सिंह व उमेश सिंह शामिल हैं. थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि लगातार मनाही के बावजूद उक्त लोगों द्वारा पोस्ता की खेती की गयी थी. 30 दिसंबर को राजपुर थाना कांड संख्या 86/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था. अभियान चला कर सभी को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने पोस्ता की खेती करनेवालों को स्वयं नष्ट करने की बात कही हैं, नहीं तो अभियान चला कर पोस्ता नष्ट किया जायेगा. साथ ही कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version