जेसीबी और ट्रैक्टर से पोस्ता को नष्ट किया
सदर पुलिस व वन विभाग टीम ने संयुक्त रूप से सोमवार को पोस्ता (अफीम) उन्मूलन अभियान चलाया. इस दौरान हेठ बैरियो, गम्हारतरी, जमुनियातरी व कारी गांव के जंगल में लगी पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर व जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया.
चतरा. सदर पुलिस व वन विभाग टीम ने संयुक्त रूप से सोमवार को पोस्ता (अफीम) उन्मूलन अभियान चलाया. इस दौरान हेठ बैरियो, गम्हारतरी, जमुनियातरी व कारी गांव के जंगल में लगी पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर व जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पोस्ता की खेती करने वालों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. पोस्ता की खेती करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. उक्त पोस्ते की खेती सुदूरवर्ती क्षेत्र में की गयी थी. वहां तक जाने के लिए सड़क भी नहीं है. अभियान में प्रभारी वनपाल वीणा कुमारी के अलावा सीआरपीएफ, जगुवार, पुलिस जवान व वन कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है