धार्मिक आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार

प्रखंड के राजपुर में आयोजित श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी.

By PRAVEEN | March 30, 2025 9:22 PM

कान्हाचट्टी. प्रखंड के राजपुर में आयोजित श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान, राजद महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश सहित 1100 श्रद्धालु शामिल हुए. सांसद व विधायक ने श्रद्धालुओं को कलश देकर रवाना किया. कलश यात्रा यज्ञ मंडल से शुरू होकर तीन किलोमीटर की दूरी तय कर टटरा नदी पहुंची. वहां से कलश में जल भर कर श्रद्धालु यज्ञ मंडप पहुंचे. मौके पर सांसद ने कहा कि धार्मिक आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. सांस्कृतिक एकता को मजबूती मिलती है. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, प्रमुख इंदु कुमारी, राजपुर मुखिया विकास सिंह, अरुण सिंह, यज्ञ समिति अध्यक्ष विकास दांगी, कोषाध्यक्ष धनु दांगी, समाजसेवी विनय सिन्हा, संतोष दांगी व त्रिलोकी दांगी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है