प्रभात खबर इंपैक्ट : सड़कों को किया जा रहा है दुरुस्त, पानी निकासी की हो रही व्यवस्था

उपायुक्त दिव्यांशु झा ने नगर पालिका को सड़कों की स्थिति दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने संवेदक को अविलंब शहर के सभी खराब सड़कों की मरम्मत कराने को कहा है. शुक्रवार को उपायुक्त के निर्देश पर धंगरटोली मुहल्ला में गड्ढे को भरा गया. साथ ही पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी. कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस सड़क की स्थिति ज्यादा दयनीय है, वहां की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2021 2:13 PM

चतरा : नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों की स्थिति दयनीय है. पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोद दिया गया है, जिससे सभी मुहल्लों की सड़कों में गड्ढा बना हुआ है. बारिश में आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर के धंगरटोली मुहल्ला की सड़क पर बने गड्ढे में बारिश का पानी जम जाने से लोगो को काफी परेशानी हो रही थी. प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर प्रकाशित की गयी. खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया.

उपायुक्त दिव्यांशु झा ने नगर पालिका को सड़कों की स्थिति दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने संवेदक को अविलंब शहर के सभी खराब सड़कों की मरम्मत कराने को कहा है. शुक्रवार को उपायुक्त के निर्देश पर धंगरटोली मुहल्ला में गड्ढे को भरा गया. साथ ही पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी. कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस सड़क की स्थिति ज्यादा दयनीय है, वहां की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version