19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाशोत्सव पर प्रभातफेरी निकली

श्री गुरु सिंह सभा केदली कला व गुरु गोविंद सिंह सभा डुमरी गुरुद्वारा में श्री गुरुनानक देवजी महाराज का 555वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. इसे लेकर गुरुवार सुबह धूमधाम से प्रभातफेरी निकाली गयी.

हंटरगंज. प्रखंड के श्री गुरु सिंह सभा केदली कला व गुरु गोविंद सिंह सभा डुमरी गुरुद्वारा में श्री गुरुनानक देवजी महाराज का 555वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. इसे लेकर गुरुवार सुबह धूमधाम से प्रभातफेरी निकाली गयी. केदली गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया. बुधवार रात श्री अखंड पाठ की शुरुआत हुई, जिनका समापन शुक्रवार रात होगा. दैनिक दीवान के बाद गुरु का अटूट लंगर होगा. विशेष दीवान में अखंड पाठ के भोग के बाद देर रात तक शबद गुरुवाणी का कार्यक्रम चलता रहेगा. प्रकाशोत्सव को लेकर दोनों गुरुद्वारा को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा बाबा दीप सिंह सेवा समिति व माता गुजरी जी सेवा समिति के सदस्य भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं. वहीं डुमरी गुरुद्वारा में भी प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है, जिसे लेकर प्रभातफेरी निकाली गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें