19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाशोत्सव पर प्रभातफेरी निकली

प्रखंड के गुरु सिंह सभा डुमरी कला गुरुद्वारा में गुरुनानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसे लेकर गुरुद्वारा काे आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सुबह में गाजे-बाजे के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी.

हंटरगंज . प्रखंड के गुरु सिंह सभा डुमरी कला गुरुद्वारा में गुरुनानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसे लेकर गुरुद्वारा काे आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सुबह में गाजे-बाजे के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी. स्थानीय रागी जत्था द्वारा नगर कीर्तन किया गया. जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल…. वाहेगुरु जी के खालसा वाहेगुरु जी के फतेह…के नारे से क्षेत्र गूंजता रहा. प्रभातफेरी पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया गया. प्रभातफेरी 12 से 15 नवंबर तक निकाली जायेगी. 16 नवंबर को अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ होगा. वहीं 17 को मध्य पाठ व कीर्तन दरबार होगा. 18 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब का भोग विशेष दीवान कीर्तन दरबार कथावाचक प्रबुद्ध वक्ताओं द्वारा गुरु विचार रखा जायेगा. साथ ही 3:00 बजे से अटूट लंगर की व्यवस्था की गयी है, जिसमें सभी समाज के काफी संख्या में लोग शामिल होंगे. वहीं प्रकाश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री, सांसद, विधायक व जिले के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्य आम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें