वीर बाल दिवस पर प्रभातफेरी निकली

प्रखंड के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा केदली में श्रद्धा व भक्ति के साथ शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है. गुरुवार को वीर बाल दिवस पर गुरु नानक आइडियल पब्लिक स्कूल द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:17 PM

हंटरगंज. प्रखंड के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा केदली में श्रद्धा व भक्ति के साथ शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है. गुरुवार को वीर बाल दिवस पर गुरु नानक आइडियल पब्लिक स्कूल द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों की शहादत को लेकर 21 से 24 दिसंबर तक श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया गया. वहीं 26 दिसंबर तक श्री अखंड पाठ साहिब हुआ. गुरुवार देर शाम विशेष दीवान सजाया गया. स्थानीय रागी द्वारा शबद कीर्तन किया गया. विशेष दीवान में वक्ताओं ने श्री गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के जीवन के बारे जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दो बड़े साहिबजादों बाबा अजीत सिंह व बाबा जुझार सिंह की चमकौर के मैदान में युद्ध के दौरान मुगल सेना से लोहा लेते हुए शहादत हुई थी. वहीं दो छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व फतेह सिंह को सरहिंद को दीवार में जिंदा ही चुनवा दिया गया था. 28 दिसंबर को अटूट लंगर की व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधन कमेटी, माता गुजरी सेवा समिति व बाबा दीप सिंह सेवा समिति द्वारा अहम भूमिका निभायी.

वीर बाल दिवस पर भाजपा कार्यालय में बौद्धिक संगोष्ठी हुई

चतरा. तपेज स्थित भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को वीर बाल दिवस पर बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के सम्मान में यह दिवस मनाया गया. इन साहिबजादों ने धर्म और मानवता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था. संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने की. इस अवसर पर सरदार सतपाल सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा, किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सिंह, सरदार जान ज्ञान सिंह, सरदार सज्जन सिंह, प्रताप सिंह, बलवंत सिंह, सोनल सिंह, पीयूष सिंह, बंटी सिंह, संदीप सिंह, अमन सिंह, आशीष सिंह, सरदार निखिल सिंह, महामंत्री मिथिलेश सिंह आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version