सचिव की मनमानी के विरोध में अध्यक्ष ने स्कूल में जड़ा ताला
पठन-पाठन का कार्य बाधित रहा.
प्रतापपुर. प्रखंड की गजवा पंचायत के दरगाही विशुनपुर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष अशोक प्रजापति ने सचिव रामचंद्र प्रजापति की मनमानी के विरोध में विद्यालय में ताला जड़ दिया, जिससे पठन-पाठन का कार्य बाधित रहा. विद्यालय में ताला लगा रहने के कारण बच्चे घर लौट गये. अध्यक्ष के इस रवैये से ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है. अध्यक्ष ने बताया कि सचिव रामचंद्र प्रजापति द्वारा स्कूल में मनमानी की जाती है. प्रत्येक वर्ष स्कूल के विकास के लिए 25 हजार रुपये विभाग से मिलता है, लेकिन सचिव अध्यक्ष व संयोजिका के फर्जी हस्ताक्षर से बैंक से पैसे की निकासी कर लेते हैं और स्कूल के विकास के नाम पर खानापूरी की जाती है. इसकी शिकायत डीइओ, बीइइओ, बीडीओ समेत विभागीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर की गयी है, लेकिन पदाधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस संबंध में सचिव ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा लगाया आरोप बेबुनियाद है. किसी प्रकार कोई घोटाला व फर्जी हस्ताक्षर नहीं किया है. अध्यक्ष अशोक प्रजापति विद्यालय में आकर गलत तरीके से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर दवाब बनाते हैं. उनकी बात नहीं मानने पर उन्होंने विद्यालय में आकर ताला बंद कर दिया है. विद्यालय में ताला बंद की सूचना मुखिया, बीपीओ व बीइइओ को फोन पर दी गयी है. मालूम हो कि विद्यालय विकास फंड की राशि, मध्याह्न भोजन की राशि समेत अन्य पैसे को लेकर अध्यक्ष व सचिव में हमेशा विवाद होता रहता है, जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.