शिविर में आये आवेदनों का हुआ निष्पादन
प्रखंड के सिंघानी पंचायत सिंघानी गांव के ललकी माटी टोला में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर लगा. उद्घाटन प्रमुख मनीषा कुमारी, बीडीओ कलींदर साहू, सीओ उदल राम व मुखिया राधिका देवी ने संयुक्त रूप से किया.
पत्थलगड्डा. प्रखंड के सिंघानी पंचायत सिंघानी गांव के ललकी माटी टोला में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर लगा. उद्घाटन प्रमुख मनीषा कुमारी, बीडीओ कलींदर साहू, सीओ उदल राम व मुखिया राधिका देवी ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में 158 आये हुए, जिसका निष्पादन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच भी की गयी. इस अवसर पर बीपीओ राजेश्वर कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो असलम, पंचायत सेवक राकेश कुमार, कनीय अभियंता मनोज कुमार, भवानी प्रसाद, सीएचओ सरोज मिंज, आवास को-ओर्डिनेटर मुकेश कुमार समेत कई उपस्थित थे. मयूरहंड. हुसियां में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ मनीष कुमार व मुखिया उर्मिला देवी ने किया. कार्यक्रम में पेंशन, जाति, आवासीय, आय से संबंधित लगभग 200 आवेदनों का निष्पादन किया गया. साथ ही योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी चंदन कुमार, आइपीआरपी सबिता राणा, समाजसेवी नरेश भुइयां समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है