15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे भूमि अधिग्रहण के खिलाफ छठे दिन भी धरना पर बैठे लोग

मुआवजा दे व पुनर्वास की व्यवस्था करे रेलवे

सिमरिया. रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सिकरी मंझली टोला के ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन बुधवार को छठे दिन भी जारी रहा. जमीन के बदले मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण धरना पर बैठे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे बिना मुआवजा दिये जबरन जमीन पर काम कर रहा है. धरना-प्रदर्शन का जेबीकेएसएस (जेएलकेएम) ने समर्थन किया है. जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष विजय महतो व सक्रिय सदस्य जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे. दोनों ने कहा कि रेलवे आदिवासियों की सहमति के बाद ही उनकी जमीन का अधिग्रहण करे. ग्रामीणों को उचित मुआवजा दे और उनके पुनर्वास की व्यवस्था करे, तभी आंदोलन समाप्त होगा. मौके पर उगन भुईयां, जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष कैलाश महतो, सुरेंद्र महतो, राजेश उरांव, संजय महतो, पिंटू उरांव, अजय उरांव, होरिल महतो, बीरबल उरांव, बुधवा उरांव, जलेश्वर उरांव, कामेश्वर महतो, सुदन महतो, सुनील उरांव, बिरसा उरांव, आकाश उरांव, संजय उरांव, नारायण महतो, रघु महतो, सोमर महतो, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, कौशल्या देवी, शांति देवी, सुषमा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें