9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जनाक्रोश रैली

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को सर्वसनातन समाज के बैनर तले जनाक्रोश रैली निकाली गयी. इसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के नेता, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, प्रोग्रेसिव एकेडमी के बच्चे शामिल हुए.

कुंदा. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को सर्वसनातन समाज के बैनर तले जनाक्रोश रैली निकाली गयी. इसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के नेता, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, प्रोग्रेसिव एकेडमी के बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन अजीत मिश्रा ने किया. मौके पर सतीश कुमार पांडेय ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. वहां के लोग भूल गये हैं कि भारत ने ही बांग्लादेश को अलग देश बनाया है. भारत सरकार को बांग्लादेश को उसी की भाषा में जवाब देना होगा. इससे पूर्व जनाक्रोश रैली कुंदा चौक स्थित महावीर मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते पूरे नगर क्षेत्र भ्रमण करते हुए साप्ताहिक बाजार स्थित मैदान पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने व इस्कॉन के सन्यासी चिन्मया कृष्णा दास को कारावास से मुक्त कराने की मांग की गयी है. इस अवसर पर मुखिया मनोज कुमार साहू, पंसस दिव्या भोगता, पूर्व मुखिया रेखा देवी, इमिलदा देवी, लवकुश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, जितेंद्र कुमार शौंडिक, निरंजन गुप्ता, विक्की कुमार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोगता, महामंत्री मनोज यादव, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम यादव, आशीष कुमार, अंबिका भोगता समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे. दुकानें बंद रहीं : जनाक्रोश रैली के समर्थन में व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. रैली में शामिल होकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही अत्याचार का विरोध किया. साप्ताहिक हाट भी नहीं लगा. सुबह से दोपहर तक दुकानें बंद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें