हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जनाक्रोश रैली आज

बंग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सोमवार को जनाक्रोश रैली निकाली जायेगी. सर्व सनातन समाज द्वारा आयोजित उक्त रैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:38 PM

चतरा. बंग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सोमवार को जनाक्रोश रैली निकाली जायेगी. सर्व सनातन समाज द्वारा आयोजित उक्त रैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रैली झुमड़ा मुहल्ला स्थित मैदान से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचेंगे. वहां धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. कार्यक्रम के संयोजक राजेश साह ने कहा कि रैली में पांच हजार से अधिक सनातनी शामिल होंगे. झुमड़ा मैदान में सभा का आयोजन किया जायेगा. रैली में चतरा के अलावा हजारीबाग, कोडरमा समेत अन्य जिले से लोग शामिल होंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने कहा कि रैली में सांसद, दोनों विधायक के अलावा भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version