इटखोरी. नगवां चौक निवासी शंकर दांगी के घर में अजगर घुस गया. बाद में ग्रामीणों ने स्वयं रेस्क्यू कर उसे जंगल में पहुंचा दिया. अजगर को घर में घुसते किसी भी व्यक्ति ने नहीं देखा. दिन के लगभग 11 बजे अचानक नजर पड़ा. वह कोने में दुबक कर बैठा हुआ था. घर के सदस्य ने वन विभाग के कर्मियों को इसकी सूचना दिया, लेकिन हड़ताल की बात कहकर आने से इंकार कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने स्वयं रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा. उसे जंगल में पहुंचा दिया.
वज्रपात से छात्र की मौत
हंटरगंज. प्रखंड के दंतार पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय दंतार मैदान में रविवार को वज्रपात हो गयी. जिसकी चपेट में आने से छात्र कौवाही गांव निवासी ईश्वर कुमार (पिता स्व0 सरून गंझु) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह कुछ बच्चों के साथ मैदान में फुटबॉल खेल रहा था. इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुई. जिसकी चपेट में वह आ गया. साथ में खेल रहे बच्चों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह राजकीय बुनियादी विद्यालय दंतार के कक्षा नवम का छात्र था. घटना की जानकारी पाकर सीओ सीताराम महतो, मुखिया पोषण भारती व पुलिस पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया.मारपीट कर राशि छीनने वाला गिरफ्तार
प्रतापपुर. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर टेंपो चालक के साथ मारपीट कर पैसा लूटने व टेंपो लूटने का प्रयास करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार अभियुक्त वकील साव चंद्रीगोविंदपुर गांव का रहने वाला हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि उसके खिलाफ प्रतापपुर थाना कांड संख्या 51/23 में टेंपो चालक के साथ मारपीट कर पैसा लूटने व टेंपो लूटने के प्रयास का मामला दर्ज है. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा थाना प्रभारी कासिम अंसारी, जुबैल गुड़िया समेत जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है