रानी देवी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने रानी देवी हत्याकांड मामले का उद्द्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी सबानो गांव के बारा टोला निवासी सुनील कुमार उर्फ अनिल राम (पिता रामफुल राम) को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने रानी देवी हत्याकांड मामले का उद्द्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी सबानो गांव के बारा टोला निवासी सुनील कुमार उर्फ अनिल राम (पिता रामफुल राम) को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त बाइक (जेएच 02 बीबी 5868) व खून से सना कपड़ा बरामद किया है. यह जानकारी एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने बुधवार को सिमरिया थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि 16 सितंबर की शाम सबानो गांव के नावाडीह टोला स्थित कोंडराटांड़ जंगल से रानी देवी का शव मिला था.
महिला की हत्या गला रेतकर किया गया था. महिला खिरोधर राम की पत्नी थी. खिरोधर राम के लिखित आवेदन पर सिमरिया थाना में कांड संख्या 166/22 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया. हत्याकांड के खुलासा को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसआइटी टीम का गठन किया गया. टीम ने हत्या करने वाले आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
आरोपी ने बताया कि पांच वर्ष पहले मेरी पत्नी को बड़ा ऑपरेशन से पुत्री की प्राप्ति हुई थी. इसके बाद कोई बच्चा नहीं हो रहा था. इसके बाद हमको शक हो रहा था कि रानी देवी (मृतिका) ने डायन भूत लगा दिया है. जिससे हमारा लड़का नहीं हो रहा है. इस लिए कोंडरा जंगल मे रानी देवी को गला दबाकर व चाकू मारकर हत्या कर दिये. मामले में किसी और कि संलिप्तता पायी गयी, तो उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा. टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विवेक कुमार, एसआइ अनिल कुमार, रामदेव वर्मा, सशस्त्र बल व आइआरबी के जवान शामिल थे.