12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसओ सह एमओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा

उपायुक्त रमेश घोलप ने इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह प्रभारी एमओ नीरज कुमार सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की है.

चतरा. उपायुक्त रमेश घोलप ने इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह प्रभारी एमओ नीरज कुमार सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के लिए खाद्य, सार्वजनिक एवं उपभोक्ता मामले के प्रधान सचिव को पत्र भेजा है, जिसमें निलंबन की कार्रवाई करते हुए प्रपत्र क गठित करने की अनुशंसा की है. यह जानकारी डीएसओ मनिंद्र भगत ने दी. उन्होंने बताया कि चार जनवरी 2025 को इटखोरी के संतोष कुमार, जागेश्वर यादव व बबलू केशरी द्वारा लिखित शिकायत की गयी थी कि प्रभारी एमओ के द्वारा नयी जनवितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति निर्गत करने के नाम पर तीन लाख रुपये की वसूली की गयी है. इटखोरी व मयूरहंड में नया राशन कार्ड बनाने के लिए सभी सही दस्तावेज के साथ आवेदन करने के बाद भी उनके द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है, जिससे आम जनता के प्रति इनकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है. जिला स्तर से किये गये कई स्पष्टीकरण का जवाब भी उनके द्वारा नहीं उपलब्ध कराया गया. जिला स्तर पर या जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा आयोजित बैठक में श्री सिन्हा अनुपस्थित रहते थे. इसके अलावा कई कार्यो में अनियमितता के आरोप में यह कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें