चतरा. उपायुक्त रमेश घोलप ने प्रतापपुर के तत्कालीन सीओ नित्यानंद दास के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है. वहीं अंचल निरीक्षक नारायण झा पर अभियोजन की स्वीकृति दी है. सीओ ने जमीन की हेराफेरी, सरकारी नियमों को विरुद्ध कार्य, गलत तरीके से जमीन काे ऑनलाइन करने, अनुशासनहीनता व कार्य में लापरवाही बरती थी. इसकी जांच में पुष्टि हुई है. इसके बाद उपायुक्त ने सीओ के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है. उपायुक्त ने कहा कि तत्कालीन सीओ का इस तरह का रवैया झारखंड सरकारी सेवक आचार नियमावली 2021 के नियम के विरुद्ध है. अंचल निरीक्षक द्वारा जमीन के दाखिल खारिज के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए 16 अगस्त 2024 को तत्कालीन एसडीओ सुरेंद्र उरांव के नेतृत्व में जांच टीम बनायी गयी. मामला सही पाये जाने पर सीआई पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद उनका अभियोजन स्वीकृति दी गयी. सीओ, सीआई के अलावा कई कर्मियों की संलिप्तता पायी गयी हैं, जिसकी जांच की जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि लापरवाही व अनुशासनहीनता करनेवाले पदाधिकारी व कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है