पार्टी विरोधी कार्य करनेवालों को निष्कासित करने की अनुशंसा
शहर के जतराहीबाग स्थित पूर्व मंत्री के आवास पर रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता की ने विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश की हार की समीक्षा की.
चतरा. शहर के जतराहीबाग स्थित पूर्व मंत्री के आवास पर रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता की ने विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश की हार की समीक्षा की. साथ ही कहां चूक हुई है, उस पर विचार-विमर्श किया गया. चुनाव में भीतरघात करने वाले नेता व कार्यकर्ताओं की निंदा की गयी. सर्वसम्मति से प्रदेश महासचिव सचिव चंद्रिका यादव, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष रामेश्वर यादव व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राम को पार्टी विरोधी कार्य करने पर पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष से अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया. सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही गयी. मौके पर पूर्व मंत्री श्री भोगता ने कहा कि चुनाव में जीत-हार का एक कारण नहीं, बल्कि कई कारण होते हैं. चुनाव में जीत-हार लगी रहती है. चुनाव हारे हैं, जमीन नहीं. अपने कार्यकाल में क्षेत्र का काफी विकास किया हूं. हर क्षेत्र में विकास किया है. लोगों की सेवा करता रहूंगा. लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा. राज्य में पूर्ण बहुमत से इंडिया महागठबंधन की सरकारी बनी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास होगा. सभी वर्गों का विकास होगा. चतरा में विकास का रथ नहीं रुकेगा. बैठक का संचालन राजद युवा जिलाध्यक्ष प्रतीक प्रकाश अंगार ने किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, अरुण कुमार यादव, हारुण रशीद, अब्दुल्लाह अंसारी, अतिक मंसूरी, नगर अध्यक्ष पप्पू यादव, रिंकू खान, दिनेश दांगी, देवकुमार गौतम, फजलू रहमान, खेदु यादव, वहाजुल हक उर्फ सेराज, विकास कुमार यादव, गुड्डू आलम, सुरेश सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है