खनन क्षेत्र में चलनेवाले भारी वाहनों की निरंतर जांच करें : डीसी

खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त रमेश घोलप ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 7:51 PM

चतरा. खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त रमेश घोलप ने की. मौके पर उपायुक्त ने डीटीओ व एमवीआई को खनन क्षेत्र में चलनेवाले भारी वाहनों की निरंतर जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही किसी वाहन चालक द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. उपायुक्त ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन, फिटनेश, रिफ्लेक्टिव टेप, प्रदूषण पेपर सहित अन्य कागजातों की भी जांच करने की बात कही. बैठक के दौरान डीएमओ मनोज कुमार टोप्पो ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक 57 प्राथमिकी, 132 वाहन जब्त व अवैध परिवहन में 111 वाहन जब्त किया गया. साथ ही 16 लाख 71 हजार 336 रुपया जुर्माना वसूला गया है. उपायुक्त ने अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने पर सीओ व थाना प्रभारी के प्रति नाराजगी जाहिर जतायी. उन्होंने समन्वय बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आम्रपाली परियोजना अंतर्गत सीटीओ में शर्तों का अनुपालन नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपायुक्त ने अविलंब कार्रवाई करने की बात कही. बाइक से हो रही कोयला चोरी की रोकथाम को लेकर आवश्यक कदम उठाने को कहा. उपायुक्त ने बस स्टैंड की खराब सड़क को अविलंब दुरूस्त करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसपी विकास कुमार पांडेय, डीएफओ मुकेश कुमार, एसी अरविंद कुमार, एसडीओ जहुर आलम, एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version