अपने इतिहास को याद कर आगे बढ़ें : विधायक
चतरा कॉलेज के सामने स्थित मैदान में रविवार को दांगी कुशवाहा महासभा द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया.
चतरा. चतरा कॉलेज के सामने स्थित मैदान में रविवार को दांगी कुशवाहा महासभा द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकीम प्रसाद महतो व विशिष्ट अतिथि पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने किया. मौके पर विधायक श्री मेहता ने कहा कि दांगी कुशवाहा समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है. अपने इतिहास को याद कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने महान चक्रवर्ती अशोक सम्राट, देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले, भगवान बुद्ध, शहीद जगदेव प्रसाद के इतिहास को अपनाते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा समाज के साथ-साथ राष्ट्र के विकास के लिए हमें चिंता करने की आवश्यकता है. विकास करने के लिए हमें संसद व विधानसभा में पहुंचना होगा. समाज के लोगों को राजनीतिक में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही. तभी हमें सत्ता में भागीदारी व विकास में हिस्सेदारी मिलेगी. उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होने के साथ-साथ शिक्षा के प्रति समर्पित होने का भी संदेश दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के लोगों को जागरूक करते हुए शिक्षा व राजनीति में सक्रिय होने का आह्वान किया. उन्होंने याद दिलाया एक समय था जब झारखंड में चार से पांच सांसद के साथ-साथ 12 से 14 विधायक हमारे समाज से हुआ करते थे, लेकिन आज स्थिति कुछ बदला बदला सा है. सम्मेलन को प्रदेश सचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, प्रशिक्षण प्रभारी संजय शान, प्रदेश संगठन सचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता, प्रदेश सलाहकार देवचरण दांगी, श्याम सुंदर दांगी व बटेश्वर प्रसाद मेहता ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व समाज के लोगों ने 51 किलो के फूलों की माला से पांकी विधायक का स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष केदार प्रसाद दांगी व संचालन महासचिव हीरेंद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर रामसेवक दांगी, पूर्व जिप सदस्य रूबी वर्मा, गिद्धौर मुखिया निर्मला देवी, समाज सेवी उदय कुमार वर्मा, सत्येंद्र कुमार दांगी, जिला कोषाध्यक्ष देवनारायण दांगी, रामाशीष दांगी,विजय दांगी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है