बांकुड़ा से आयी रेस्क्यू टीम ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा, बीते एक सप्ताह से मचा रखा है आतंक
हाथियों के झुंड ने डहु पंचायत में आतंक फैला रखा है. हाथियों का झुंड शाम ढलते ही गांवों में प्रवेश कर जाता है और किसी ने किसी गांव में उत्पात मचाता है.
बंगाल के बांकुड़ा से आयी एलीफेंट रेस्क्यू टीम ने वन विभाग के नेतृत्व में मंगलवार को रातभर ऑपरेशन चलाया गया. टीम ने हाथियों को क्षेत्र से बाहर निकाल दिया है. हाथी के चार बच्चों समेत लगभग डेढ़ दर्जन हाथियों के झुंड को वन क्षेत्र की सीमा से सटे लातेहार जिला के जंगलों में खदेड़ दिया है. इसके बाद भी टीम के सदस्य हाथियों की गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.
मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से हाथियों के झुंड ने डहु पंचायत में आतंक फैला रखा है. हाथियों का झुंड शाम ढलते ही गांवों में प्रवेश कर जाता है और किसी ने किसी गांव में उत्पात मचाता है. हाथी खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे.
हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर से हाथियों को क्षेत्र से खदेड़े जाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. वन विभाग की टीम भी प्रयासरत थी. किसानों का कहना है कि एक ओर पर्याप्त बारिश नहीं होने से धान की फसल प्रभावित हुई है. कुछ किसानों ने जैसे तैसे पानी की व्यवस्था कर धान की फसल लगायी है, लेकिन हाथी उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं. हाथी खेतों में लगी सभी तरह की फसलों को खाकर और रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं.