19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविरों में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निष्पादन करें : डीडीसी

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह 2024 प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया.

चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह 2024 प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, शिकायत निवारण, सार्वजनिक कार्य व अन्य क्षेत्रों में कुशासन पर चर्चा किया गयी. कार्यशाला में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व शामिल थे. डीडीसी ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की स्थिति, ग्रामीण स्तर पर सेवा प्रदायगी में सुधार, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रभावी तरीके से पहुंचाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की. साथ ही बिरहोर टोला में पानी, सड़क सहित अन्य सुविधाओं को चिन्हित करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभांवित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसका निष्पादन शीघ्र करें. शिविर के माध्यम से अब तक 76 शिविर में ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से 8256 शिकायत प्राप्त हुआ, जिसमें 5993 शिकायतों का निष्पादन किया गया. इस अवसर पर एसी अरविंद कुमार, एसडीओ जहुर आलम, सीएस डॉ दिनेश कुमार, डीइओ दिनेश कुमार मिश्र सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें