21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प

अधिक से अधिक मतों वे विजयी बनाने का संकल्प

इटखोरी. गुरुवार को भाजपा इटखोरी मंडल के पितीज शक्ति केंद्र की बैठक हुई. बैठक में बूथ नंबर 197, 198, 199 व 200 के बूथ अध्यक्ष, संयोजक व सह संयोजक शामिल हुए. बैठक में चतरा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह को अधिक से अधिक मतों वे विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में पंचायत प्रभारी कैलाश कुमार सिंह, सुजीत भारती, पूर्व महामंत्री सुरेश सिंह ने संगठन की मजबूती एवं बूथ जीतो चुनाव जीतो का संकल्प दिलाया. बैठक में संयोजक इंद्रदेव सिंह, सह संयोजक औरंगजेब आलम, पंसस रूबी देवी, पूर्व मुखिया कुसुम देवी समेत सभी बूथ अध्यक्ष थे. वहीं कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. सुजीत भारती व कैलाश सिंह ने नये सदस्यों का स्वागत किया.

रैली निकाल छात्राओं ने मतदाताओं को किया जागरूक

प्रतापपुर. बालिका परियोजना आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. शिक्षक ओमप्रकाश त्रिवेदी के नेतृत्व में रैली निकाली गयी, जिसमें शामिल छात्राओं ने प्रतापपुर, बभने, रामपुर, कसमार समेत कई गांवों का भ्रमण किया और मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. छात्राओं ने मतदाताओं से 20 मई को अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान करने की अपील की. मौके पर शिक्षक सुभाषचंद्र महतो, कमलेश पासवान, रामवृक्ष पासवान समेत अन्य उपस्थित थे.

बसपा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को मिली जमानत

चतरा. चतरा संसदीय सीट के बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को न्यायालय से राहत मिली. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने उन्हें जमानत दी है. जेल से निकलते ही नागमणि ने शहर में रोड शो किया. बता दें कि नामांकन के अंतिम दिन तीन मई को नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. नागमणि पर वर्ष 2014 के आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज है. उस वक्त वे आजसू प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे. नागमणि को जमानत मिलने से बसपा कार्यकर्ताओं व नागमणि के समर्थकों में खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें