आरकेटीसी कर्मी का शव कुआं में मिला
आम्रपाली में आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत कर्मी आशुतोष कुमार सिंह (40) का शव होन्हे-शिवपुर ट्रांसपोर्टिंग सड़क के किनारे स्थित कुआं में मिला.
टंडवा. आम्रपाली में आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत कर्मी आशुतोष कुमार सिंह (40) का शव होन्हे-शिवपुर ट्रांसपोर्टिंग सड़क के किनारे स्थित कुआं में मिला. आशुतोष कुमार सिंह को बुधवार दोपहर 12 बजे से एक बजे तक कंपनी में देखा गया. इसके बाद शाम में उसका शव कुआं में मिला. सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची और घटना के पीछे का कारणों की तलाश में लग गयी है. समाचार लि
महिला का पर्स ले उड़े उचक्के
हंटरगंज. बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर से बुधवार को खुंटीकेवाल कला निवासी जुली कुमारी (पति सुंदर कुमार) का पर्स उचक्के ले उड़े. पर्स में 1200 रुपये नकद थे. महिला ने बताया कि दो बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए बैंक आयी थी. बैंक परिसर में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान उच्चकों ने मेरे बैग को काट कर उसमें रखा पर्स निकाल लिया. इस संबंध में महिला ने थाना में आवेदन दिया है.
हादसे में बाइक सवार घायल
गिद्धौर. थाना क्षेत्र के सलीमपुर मोड़ समीप हाइवा वाहन की वजह से बाइक सवार बरटा गांव निवासी अमजद अंसारी गिर कर घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जानकारी के अनुसार युवक बाइक पर सवार होकर ससुराल से वापस अपने गांव बरटा आ रहा था. इस दौरान सलीमपुर मोड़ के समीप हाइवा की वजह से अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है