Loading election data...

पुल से मसूरिया मंडप तक सड़क गड्ढे में तब्दील

संवेदक पर लगाया काम अधूरा करने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:10 PM

चतरा. गिद्धौर प्रखंड के मसूरिया पुल से मसूरिया मंडप तक सड़क गड्डे में तब्दील हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि जय मां कंस्ट्रक्शन द्वारा बरियातू मोड़ से मसूरिया गांव तक सड़क कालीकरण कार्य किया जा रहा था. संवेदक द्वारा कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है. बारिश से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क से कई बच्चे स्कूल जाते हैं. गड्ढे की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कुछ दिन पूर्व गड्ढे में गिर कर बाइक सवार गणु यादव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी है, फिर भी इस दिशा में सभी चुप हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क मरम्मत कराने के लिए पहल करने की मांग की है. मौके पर विकास यादव, मुकेश यादव, महेंद्र यादव, विनोद यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

चतरा बस स्टैंड गड्ढे में तब्दील, परेशानी

चतरा. चतरा के मुख्य बस स्टैंड की स्थिति जर्जर हो गयी है. स्टैंड के चारों ओर गड्ढे बन गये हैं, जिसमें पानी भरा रहता है. आये दिन लोग गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं. गुरुवार को सामान लदा एक टेंपो यहां पलट गया. लोगाें का कहना है कि नगर परिषद लाखों रुपये राजस्व वसूल करती है, लेकिन यात्रियों को कोई सुविधा नहीं दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version