चतरा उपायुक्त के निर्देश के बाद भी नहीं बनी सड़क, पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गये थे गड्ढे

गुजरात की एक कंपनी द्वारा पाइप बिछाने के लिए सड़क में गड्ढा खोदा गया था. पाइप बिछाने के बाद जैसे-तैसे गड्ढों को मिट्टी से भर दिया गया है. सड़क की मरम्मत नहीं की गयी. शहर के लोगों ने उपायुक्त से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2021 1:17 PM

चतरा : उपायुक्त के निर्देश के एक माह बाद भी शहर की जर्जर सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया है. शहर के सभी वार्डों की अधिकतर सड़कें गड्ढे व कीचड़ में तब्दील हो गयी है. बारिश का पानी गड्ढाें में जमा हो जाने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. जगह-जगह कीचड़ हो जाने से लोग अक्सर इनमें फंस कर गिरते रहते हैं.

गुजरात की एक कंपनी द्वारा पाइप बिछाने के लिए सड़क में गड्ढा खोदा गया था. पाइप बिछाने के बाद जैसे-तैसे गड्ढों को मिट्टी से भर दिया गया है. सड़क की मरम्मत नहीं की गयी. शहर के लोगों ने उपायुक्त से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी ने कहा कि कंपनी द्वारा नगवां मुहल्ला में सड़क मरम्मत कार्य शुरू किया गया है. जल्द ही सभी मुहल्ले में जर्जर सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version