कोयला लदा ट्रक लूट कर लुटेरे हुए फरार

जांच के नाम पर चालक को ट्रक से नीचे उतारा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 8:54 PM

चतरा. चतरा-इटखोरी मुख्य पथ स्थित धमनियां के पास गुरुवार की रात लुटेरों ने कोयला लदा एक ट्रक लूट लिया और फरार हो गये. ट्रक चौपारण होते हुए बिहार ओर जा रहा था. इस दौरान लुटेरों ने ट्रक को रोका और जांच के नाम पर चालक को नीचे उतारा. इसके बाद चालक से मोबाइल छीन लिया, फिर ट्रक लेकर फरार हो गये. चालक ने इसकी सूचना ट्रक मालिक को दी, सदर पुलिस को मामले से अवगत कराया गया. सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने पूरे मामले की जानकारी ली और ट्रक की तलाशी शुरू कर दी है.

साइबर ठगो ने खाताें से उड़ाये 19 हजार 300

प्रतापपुर. प्रखंड की एघारा पंचायत के फलेंदा गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार के तीन खाते से साइबर ठगों ने 19 हजार 300 रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि एक व्हाट्सअप मैसेज आया, जिस पर क्लिक करने के बाद मेरे मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने लगा. मोबाइल नंबर से तीन खाता लिंक है, जिसके कारण तीनों खातों से 19 हजार 300 कटग गये. भुक्तभोगी ने थाना प्रभारी से कार्रवाई करने की मांग की है.

बिहार के ठेकेदार अवैध रूप से खरीद रहे हैं केंदू पत्ता

प्रतापपुर. प्रखंड में इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध रूप से केंदू पत्ता की खरीदारी की जा रही है. प्रखंड के कौरा गांव में अवैध रूप से खलिहान खोल कर बिहार के ठेकेदार द्वारा केंदू पत्ता की खरीदारी की जा रही हैं. ठेकेदार ने केंदू पत्ता खरीदने के लिए कौरा गांव के कुछ लोगों को मुंशी के रूप में बहाल किया है. प्रखंड के रबदा, कौरा, हुमरा, राजपुर व अन्य जंगलों के केंदू पत्ता की खरीदारी की जा रही है, जिससे सरकार को लाखों रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है. सरकार द्वारा निर्धारित दर से कम मूल्य पर पत्ता खरीदा जा रहा है. मजदूरों को भी कम मजदूरी दी जा रही है. वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से पत्ता की खरीदारी करने वालों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इस संबंध में रेंजर बीएन दास ने बताया कि बिहार के ठेकेदार झारखंड में पत्ता नहीं खरीद सकते हैं, जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version