धूमधाम से मनी संत रविदास की जयंती
प्रखंड के बभने पंचायत के सोनवर्षा गांव में बुधवार को समारोह आयोजित कर संत रविदास की जयंती धुमधाम से मनायी गया.
प्रतापपुर. प्रखंड के बभने पंचायत के सोनवर्षा गांव में बुधवार को समारोह आयोजित कर संत रविदास की जयंती धुमधाम से मनायी गया. समारोह की अध्यक्षता मुखिया संगीता देवी व संचालन दुर्गा ठाकुर ने किया. मौके पर लोगों ने संत रविदास के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद बांटा गया. इस अवसर पर समाजसेवी भोला प्रसाद, छोटू रविदास, विगन रविदास, उमेश रविदास, अनिता देवी, दिनेश रविदास, अविनाश कुमार, प्रेम कुमार, राजू रविदास, रंजीत कुमार सहित कई उपस्थित थे.
गिद्धौर. प्रखंड के विभिन्न गांवों में संत रविदास की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनी. प्रखंड़ मुख्यालय स्थित आंबेडकर नगर में संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद युगलकिशोर पांडेय व संध्या रानी का प्रवचन कार्यक्रम हुआ. इधर, गंगापुर, रुपिन समेत अन्य गांव में भी संत रविदास की जयंती मनायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है