एनजीटी की मनाही के बाद भी हो रहा है बालू का कारोबार
बालू माफियाओं काेप्रशासन का कोई खौफ नही
टंडवा. एनजीटी की मनाही के बाद भी प्रखंड में धड़ल्ले से बालू का कारोबार हो रहा है. बालू माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि उन्हें प्रशासन का कोई खौफ नही है. दिन दहाड़े माफिया एनटीपीसी की अधीनस्थ कंपनियों में बालू की ढुलाई करते हैं, जिससे सरकार को हर रोज लाखों का राजस्व का नुकसान हो रहा है. बालू माफिया एनटीपीसी प्लांट के बगल में एक गुप्त स्थान पर बालू स्टॉक करते हैं. रात होते ही हाइवा के माध्यम से बालू को पावर प्लांट के अधीनस्थ कंपनियों को भेजा जाता है. दो दिन पूर्व ही टंडवा सीओ विजय दास ने बालू लदे दो हाइवा व एक ट्रैक्टर को जब्त किया था. कार्रवाई का असर नहीं दिखा. सीओ ने बताया कि बालू के कारोबार में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है.
टंडवा में चला जांच अभियान, 50 वाहन जब्त
टंडवा. कोल वाहनों से आये दिन हो रही दुर्घटना व प्रदूषण को रोकने को लेकर एसडीओ सन्नी राज ने गुरुवार की देर शाम ब्लॉक कार्यालय के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना हैवी लाइसेंस के वाहन चला रहे व बिना तिरपाल के चल रहे वाहनों को जब्त किया गया. इस क्रम में लगभग 50 वाहनों को जब्त किया गया. एसडीओ ने बताया कि यह कार्रवाई जारी रहेगी. जब्त सभी वाहनों की सूची डीटीओ व प्रदूषण विभाग को भेज दी गयी है. वाहनों के सभी कागजातों की जांच कर आवश्यक कारवाई की जायेगी. अभियान में सीओ विजय दास, थाना प्रभारी अनिल उरांव शामिल थे. अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रशासन की कार्रवाई का असर वाहन चालकों पर दिखा. दूसरी ओर सीसीएल के जीएम अमरेश कुमार के निर्देश पर आम्रपाली कोल परियोजना के विक्रय पदाधिकारी ने नोटिस जारी कर ट्रांसपोर्ट कंपनियों को नियम संगत कार्य करने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है