खुलेआम हो रही है बालू की ढुलाई
इटखोरी अंचल के टोनाटांड़ व राजबर बालू घाट से खुलेआम अवैध तरीके से बालू की ढुलाई हो रही है. सूचना होने के बावजूद जिम्मेवार अधिकारी मौन हैं. ट्रैक्टर मालिकों ने वन क्षेत्र के रास्ते को सेफ रूट बना लिया है.
इटखोरी. इटखोरी अंचल के टोनाटांड़ व राजबर बालू घाट से खुलेआम अवैध तरीके से बालू की ढुलाई हो रही है. सूचना होने के बावजूद जिम्मेवार अधिकारी मौन हैं. ट्रैक्टर मालिकों ने वन क्षेत्र के रास्ते को सेफ रूट बना लिया है. टोनाटांड़ बालू घाट से बक्सा डैम होकर सीरिया महुदा के जंगलों से खुलेआम बालू की ढुलाई की जा रही है. उक्त घाट से दर्जनों ट्रैक्टर बालू खनन कर दूसरे अंचल तक पहुंचते हैं. शाम आठ बजते ही घाटों में ट्रैक्टर लोडिंग शुरू कर देते हैं. राजबर बालू घाट से हजारीबाग शहर तक बालू पहुंचाया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारी भी चुप है. जंगलों को उजाड़ कर रास्ता बना दिया गया है. टोनाटांड़ के पृथ्वीपुर होकर भी दर्जनों ट्रैक्टर गुजरते हैं. जुगुडी, हलमत्ता, पितीज, गुल्ली के घाट बालू कारोबारियों के लिए सेफ माना जाता है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है