थमने का नाम नहीं ले रही है जिले में बालू की तस्करी
जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन व भंडारण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज नदियों से अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा है. रात के अंधेरे में बालू को ट्रकों पर लाद कर बिहार सहित अन्य जगहों पर भेजा जाता हैं.
चतरा. जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन व भंडारण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज नदियों से अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा है. रात के अंधेरे में बालू को ट्रकों पर लाद कर बिहार सहित अन्य जगहों पर भेजा जाता हैं. वहीं दिनभर ट्रैक्टर से बालू का उठाव होता है. लगातार बालू का उठाव होने से नदियों का अस्तित्व खतरे में हैं. कई गांवों में जलस्तर तेजी से गिरता जा रहा है, जिससे पेयजल संकट उत्पन्न होने लगी है. वहीं सरकार को हर माह लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. बालू व अन्य खनिजों की रोकथाम को लेकर जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसके बावजूद बालू की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. खनन विभाग व टास्क फोर्स कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. कभी कभार ही अभियान चलाकर कार्रवाई करती है. सबसे अधिक बालू की तस्करी हंटरगंज थाना क्षेत्र के नदियों से हो रही हैं. हर रोज ट्रक व ट्रैक्टर से बालू निकल रहा है. हंटरगंज के अलावा इटखोरी, गिद्धौर, सदर थाना, वशिष्ठ नगर जोरी, कान्हाचट्टी, टंडवा, पत्थलगड्डा, सिमरिया सहित अन्य प्रखंडों के नदियों से बालू का उठाव हो रहा है. सरकारी योजनाओं में अवैध बालू का प्रयोग किया जा रहा है. यहां के संवेदक व पदाधिकारी डबल रॉयल्टी नियम का लाभ उठा रहे हैं.
मालामाल हो रहे हैं तस्कर
तस्कर नदियों से अवैध रूप से बालू लाकर बाजारों में दो से तीन हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर बेच रहे हैं. कई जगहों पर तस्कर द्वारा नदियों से ट्रैक्टर के माध्यम से बालू लाकर एक जगह पर डंप करता हैं और उसके बाद ट्रक से दूसरे शहरों में भेजा जा रहा हैं, जिससे तस्कर मालामाल हो रहे हैं. वहीं सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा हैं.आय का बना स्रोत
बालू की तस्करी कुछ पुलिस पदाधिकारी व जवानों के लिए आय का स्रोत बना हुआ है. वाहनों को पकड़ कर मोटी रकम लेकर छोड़ देने का आरोप लग चुका हैं. कई माह पूर्व अवैध बालू लदा ट्रैक्टर से अवैध वसूली लेने के आरोप में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने कुछ पदाधिकारी व जवानों पर कार्रवाई किया था. इसके बावजूद अवैध वसूली नहीं रुक रही है.खनन निरीक्षक ने कहा
खनन निरीक्षक राजेश हांसदा ने कहा कि अवैध बालू खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा हैं. कार्रवाई भी की जा रही हैं. अभियान को और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है