चतरा. पांचवीं बार मंत्री बनने के बाद सत्यानंद भोगता गुरुवार को चतरा पहुंचे. जहां परिसदन भवन में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल हुए. पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थकों ने मंत्री का स्वागत किया. एक-एक कर सभी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया. मंत्री ने कार्यकर्ताओं को अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही. साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने में प्रशासन को सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी भेदभाव भूल कर गरीब, असहाय को सहायता पहुंचायें. कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र की समस्या का समाधान किया जायेगा. चुनाव में किये गये वादो को पूरा कर रहा हूं. रोजगार सृजन के लिए उद्योग धंधा स्थापित किया जायेगा. बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा हैं. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है. जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इसके बाद मंत्री सदर अस्पताल पहुंचे. जहां विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार स्वास्थ्य मेला माह का शुभारंभ किया. इस मौके मंत्री ने सहिया के बीच नई पहल कीट का वितरण किया. साथ ही सर्जरी में बेहतर कार्य करने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल, सिमरिया रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ अशोक करमाली के अलावा सीएचओ व दस जीएनएम को प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया. श्री भोगता ने कहा कि सरकार द्वारा सदर अस्पताल में 300 बेड की अस्पताल की व्यवस्था की गयी हैं. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक कार्य कर स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. मौके पर सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ आशुतोष कुमार, डीपीसी उदय शरण, वीभीडी कंसल्टेंट अभिमन्यु कुमार समेत कई उपस्थित थे. कार्यक्रम का मंच संचालन वरीय पर्यवेक्षक मनोज पांडेय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है