प्रतापपुर. मध्य विद्यालय प्रतापपुर में पढ़नेवाले बच्चों से शिक्षक काम करा रहे हैं. बच्चों से किताब का बोरा ढुलवाया जा रहा है. बच्चे शिक्षक की दबाव में आकर किताबों से भरा बोरा ढोने को मजबूर है. बच्चे किताबों के बोरा को बीआरसी भवन से ढोकर मध्य विद्यालय ला रहे थे. विद्यालय में किताब व ड्रेस पहुंचाना विभाग की जिम्मेवारी है, लेकिन इस काम में बच्चों को लगाया जा रहा है. इसे लेकर बच्चों व उनके अभिभावकों में नाराजगी जतायी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के बीपीओ अजय कुमार दास ने बताया कि विभाग द्वारा किताब स्कूल तक पहुंचाया जायेगा. अगर बच्चे से किताब ढुलवाया जा रहा तो यह गैर कानूनी है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है