स्कूली बच्चों को खराब गुणवत्ता की मिल रही पोशाक
सरकारी स्कूलों के बच्चों की पोशाक के लिए आवंटित राशि में गड़बड़ी की जा रही है. कक्षा एक और दो में अध्ययनरत बच्चों के बीच खराब गुणवत्ता के पोशाक का वितरण हो रहा है.
चतरा. सरकारी स्कूलों के बच्चों की पोशाक के लिए आवंटित राशि में गड़बड़ी की जा रही है. कक्षा एक और दो में अध्ययनरत बच्चों के बीच खराब गुणवत्ता के पोशाक का वितरण हो रहा है. कई स्कूलों में अब तक पोशाक का वितरण नहीं हुआ है, लेकिन राशि की निकासी कर ली गयी है. शिक्षा विभाग ने प्रखंड के सीआरपी व विद्यालय प्रबंधन समिति को अच्छी गुणवत्ता के पोशाक का वितरण करने का निर्देश दिया, लेकिन इसमें कमीशनखोरी की जा रही है. कमीशन को लेकर एक भेंडर तीन फर्म के नाम से पोशाक की सप्लाई कर रहा है. जिले में कुल 1517 प्राइमरी स्कूल हैं, जिसमें कक्षा एक और दो में 40 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं. एक बच्चों को दो सेट पोशाक देना है. वहीं कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों की पोशाक की राशि अभिभावकों के खाता में डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी है.
अभिभावकों में नाराजगी
घटिया गुणवत्ता की पोशाक का वितरण होने से अभिभावकों में नाराजगी है. अभिभावकों ने कहा कि कमीशन के चक्कर में घटिया पोशाक दिया जा रहा है, जो कुछ दिन या माह में ही फट जायेगा. अभिभावकों ने जिला प्रशासन व सरकार से मामले की जांच कर अच्छे गुणवत्ता की पोशाक देने की मांग की है.डीएसइ ने कहा
जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक ने कहा कि बेहतर गुणवत्ता की पोशाक के लिए विद्यालयों को राशि आवंटित कर दी गयी है. अगर घटिया पोशाक की आपूर्ति होती है तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है