13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मना

रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर का 54वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मना.

चतरा. रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर का 54वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मना. उद्घाटनमुख्य अतिथि बीडीओ हरिनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि भूमि संरक्षक पदाधिकारी डॉ हिमांशु महाराणा, विद्यालय के सचिव गोविंद खंडेलवाल, सह सचिव दिनेश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार खंडेलवाल व सह कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर मुख्य अतिथि बीडीओ ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी है. अनुशासन ही देश को महान बनाता है. शिक्षा, संस्कृति व अनुशासन से विद्यार्थी असीम ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं. मंच का संचालन शिक्षिका स्वीकृति कुमारी व शिक्षक अजय कुमार मिस्त्री ने किया. खेल शिक्षक राहुल कुमार यादव द्वारा खेल और पिरामिड की प्रदर्शनी की गयी. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राहुल कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिका व अभिभावक उपस्थित थे.

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

स्थापना दिवस के मौके पर विद्यालय परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी लगी, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व कला के माध्यम से वैज्ञानिक सोच को मॉडल में प्रस्तुत किया. विज्ञान से संबंधित कई मॉडल प्रस्तुत किये गये. इसके अलावा बच्चों द्वारा विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया. कार्यक्रम में आये अतिथि व अभिभावकों ने व्यंजनों का लुत्फ उठाया. खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें