टंडवा. पदमपुर में स्कूल व मंदिर की बाउंड्री को लेकर उत्पन्न विवाद को सुलझाने गयी पुलिस, सीओ और ग्रामीणों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. इस हाथापाई में थाना प्रभारी, सीओ को हल्की चोटें आयी हैं. बताया गया कि गांव के स्कूल के बाउंड्री को लेकर जिला परिषद द्वारा निविदा निकाली गयी थी, जिसका कार्य किशोर रजक नामक संवेदक द्वारा किया जा रहा है. रैयती जमीन होने के कारण रैयतों द्वारा जमीन के कुछ हिस्से में चहारदीवारी करने की सहमति दी गयी थी, जिसे लेकर एसडीओ कार्यालय सिमरिया में सभी पक्षों के बीच सहमति बनी थी. इसके बाद ठेकेदार द्वारा स्कूल के बगल में रैयतों की खाली पड़ी जमीन में बाउंड्री का काम सहमति से हट कर किया जा रहा था, जिसे लेकर जमीन मालिक प्रमोद सिंह, बरुण सिंह आदि ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. इस विवाद को सुलझाने के लिए सीओ राजेंद्र कुमार, थाना प्रभारी अनिल उरांव दलबल के साथ शुक्रवार को मौके पर पहुंचे थे. वहां कार्य कर रहे ग्रामीणों से पुलिस ने काम रोकने का आग्रह किया. इसके बाद काम कर रहे ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस प्रशासन से उलझ गये. हाथापाई करने को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली और पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मामले में दर्जनों अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.
विवाद सुलझाने गयी पुलिस-प्रशासन से हाथापाई
बाउंड्री को लेकर जिला परिषद द्वारा निविदा निकाली गयी थी,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement