पत्नी के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे एसडीओ, पुत्र ने दिया मुखाग्नि
हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता कुमारी का अंतिम संस्कार रविवार को बेलगड्डा गांव के फल्गू नदी तट स्थित श्मशान घाट में किया गया. मुखाग्नि उसके बड़े पुत्र अलौकिक किसलय ने दी.
सिमरिया. हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता कुमारी का अंतिम संस्कार रविवार को बेलगड्डा गांव के फल्गू नदी तट स्थित श्मशान घाट में किया गया. मुखाग्नि उसके बड़े पुत्र अलौकिक किसलय ने दी. अंतिम संस्कार में एसडीओ, उसके पिता व भाई नहीं पहुंचे. इससे पूर्व अनिता का शव शनिवार देर रात गांव पहुंची. साथ में सिर्फ सास पहुंची थी. शव गांव पहुंचते ही गांव के लोग रो पड़े. पुत्र व पुत्री आरोही कश्यप मां का शव देख कर रोते बिलखते रहे. दोनों बच्चों को रोता देख उपस्थित लोगो की आंखें नम हो गयी. बच्चे अपनी मां को देख कर फफक-फफक कर रो रहे थे. अनिता के माता-पिता, भाई, भाभी भी रो रही थी. रविवार की सुबह सिमरिया बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ व थाना प्रभारी मानव मयंक गांव पहुंचे. अनिता के मायके वाले उक्त पदाधिकारियों से एसडीओ अशोक कुमार, उसके पिता दुर्योधन प्रसाद, भाई शिवनंदन कुमार को दाह संस्कार कार्यक्रम में बुलाने का गुहार लगा रहे थे. मायकेवालों का कहना था कि अनिता को उसका पति सुहागिन रूप से अंतिम विदा करें. एसडीओ, पिता व भाई के नहीं आने पर गांव वालों ने दाह संस्कार किया, जिसमें आसपास गांव के काफी संख्या में लोग शामिल हुए. मालूम हो कि गुरुवार सुबह हजारीबाग स्थित आवास पर अनिता जल गयीं थीं. रांची के देवकमल अस्पताल में शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. अनिता के भाई ने एसडीओ पर बहन को जलाने का आरोप लगाया है.
पिंडारकोण में छाया है मातम
अनिता का मायके गिद्धौर प्रखंड के पिंडारकोण गांव में थी. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ हैं. गांव के लोग भी मर्माहत हैं. मायके में भी विलाप करते देखे जा रहे हैं. घटना की चारों ओर निंदा की जा रही हैं. एसडीओ को गिरफ्तार करने की मांग मायकेवालों ने किया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है