एसडीओ ने मैट्रिक के परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित किया

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चतरा में सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती धूमधाम से मना.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 8:55 PM

सिमरिया. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चतरा में सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती धूमधाम से मना. इस दौरान परीक्षा पर चर्चा विषय पर क्विज का आयोजन किया गया. इसमें जिले के नौ पीएम श्री विद्यालय के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर मुख्य अतिथि सिमरिया एसडीओ सन्नी राज ने सुभाषचंद्र बोस के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही. साथ ही मैट्रिक के परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए प्रोत्साहित किया. क्विज प्रथम स्थान पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की नौवीं की छात्रा शैली प्रिया, द्वितीय स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल की नौवीं की छात्रा मोदसिरा जाहिद व तृतीय स्थान राज्य संपोषित प्लस टू उवि सिमरिया के नौवीं के छात्र सुमित यादव ने प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मंटू कुमार,शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, मंजीत कुमार, धीरज खलखो, पंकज कुमार, पुष्पांजलि कुमारी सहित सभी शिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version