एसडीओ ने पांच पेट्रोल पंप की जांच की, मिली गड़बड़ी
एसडीओ सन्नी राज व सीओ गौरव कुमार राय ने सोमवार को टंडवा व बगरा रोड में संचालित पांच पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया.
सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज व सीओ गौरव कुमार राय ने सोमवार को टंडवा व बगरा रोड में संचालित पांच पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया. इस दौरान बाबा पेट्रोल पंप, ईश्वर दयाल पेट्रोल पंप, जियो पेट्रोल पंप, शिवकरण पेट्रोल पंप व बिल्सी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप की जांच की गयी. पेट्रोल पंपों में डिस्पेंसिंग यूनिट, मीसुरिंग फ्लास्क पेट्रोल व डीजल की मापी की गयी. सभी पेट्रोल पंपों में गड़बड़ी मिली. एसडीओ ने कहा कि सभी पेट्रोल पंपों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश
सिमरिया. एसडीओ व सीओ ने अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किये गये गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है. साथ ही अतिक्रमण की गयी भूमि पर अंचल कार्यालय द्वारा बोर्ड लगाया गया है. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करनेवालों पर कानूनी करवाई की जायेगी. एसडीओ ने सिमरिया बीडीओ व सीओ को अब तक करायी गयी अतिक्रमण मुक्त भूमि पर अविलंब घेराबंदी करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है