पोषाहार पैकेट फेंके जाने के मामले की एसडीओ ने की जांच
बरवाडीह गांव के शीतलपुर टोला के समीप स्थित जंगल में भारी मात्रा में बच्चों को मिलने वाले पोषाहार का पैकेट मिला है. सूचना मिलने पर एसडीओ सन्नी राज ने सोमवार को उक्त स्थल पर पहुंच कर छानबीन की.
पत्थलगड्डा. बरवाडीह गांव के शीतलपुर टोला के समीप स्थित जंगल में भारी मात्रा में बच्चों को मिलने वाले पोषाहार का पैकेट मिला है. सूचना मिलने पर एसडीओ सन्नी राज ने सोमवार को उक्त स्थल पर पहुंच कर छानबीन की. उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना साहू व इटखोरी सीडीपीओ सोमनाथ बनकिरा को जांच करने का आदेश दिया. जानकारी अनुसार कुछ दिन पूर्व शीतलपुर टोला के समीप स्थित जंगल में करीब डेढ़ दर्जन बोरी आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों व धात्री महिलाओं को मिलने वाले पौष्टिक आहार का पैकेट फेंका हुआ मिला था. बताया जा रहा है कि उक्त पैकेटों के ऊपर झारखंड सरकार का लोगो लगा हुआ है, जबकि इसके निर्माण का डेट 27 अक्टूबर 2024 है. वहीं विघटन का समय 24 जनवरी 2025 लिखी हुई है. गिद्धौर. आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों व महिलाओं को मिलने वाले पौष्टिक आहार का पैकेट जंगल में फेंके जाने के मामले की जांच करने एसडीओ सन्नी राज गिद्धौर पहुंचे. एसडीओ ने गांगपुर आंगनबाड़ी केंद्र भाग एक और भाग दो की स्टॉक पंजी, वितरण पंजी सहित सभी प्रकार की दलिया के चालान का मिलान किया. एसडीओ ने बंदर चुम्मा से बलरी मुख्य सड़क में फेंके गये दलिया के खाली पैकेट की भी जांच की. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, महिला सुपरवाइजर व बीडीओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है