छह करोड़ रुपये की योजनाओं का चयन

समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त रमेश घोलप ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:54 PM

चतरा़ समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त रमेश घोलप ने की. इस दौरान जिला योजना अनाबद्ध निधि से वित्तीय वर्ष 2024-25 में छह करोड़ रुपये की योजनाओं का चयन किया गया, जिसमें पथ, पुल-पुलिया, प्रखंड कार्यालय का प्रमुख सड़क, पहुंच पथ का निर्माण, शहीद विनय भारती पार्क के पीछे तालाब का सौंदर्यीकरण, सोलर लाइट, कस्तूरबा विद्यालय का पहुंच पथ, लावालौंग के टिकदा में पथ का निर्माण, शहर के लाइब्रेरी में कुर्सी व टेबल का व्यवस्था, डीएमएफटी हॉल के नीचे शौचालय का निर्माण सहित अन्य शामिल है. उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारियों को जल्द-से-जल्द प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, सीएस डॉ दिनेश प्रसाद, डीटीओ इंदर कुमार सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version