इटखोरी चौक से सब्जी बाजार शिफ्ट होने से विक्रेता परेशान

इटखोरी चौक से सब्जी बाजार मिडिल स्कूल के पीछे शिफ्ट किये जाने से कई सब्जी विक्रेताओं को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:46 PM
an image

इटखोरी. इटखोरी चौक से सब्जी बाजार मिडिल स्कूल के पीछे शिफ्ट किये जाने से कई सब्जी विक्रेताओं को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. बिक्री नहीं होने से हरी सब्जियां खराब हो जा रहीं है. ऐसे में उन्हें फेंकना पड़ रहा है. कर्ज लेकर सब्जी का बिजनेस करने वाले सूदखोरों के चंगुल में फंसते जा रहे हैं. सब्जी विक्रेता सरिता देवी ने कहा कि चौक पर रोजाना 500 रुपये का सब्जी बेचते थे, लेकिन यहां तो 100 रुपये बेचना भी मुश्किल हो गया है. कभी-कभी तो बोहनी भी नहीं होती है. सब्जी बेचकर परिवार के नौ सदस्य का गुजारा करते है. नीलम देवी ने कहा कि सब्जी बेचकर अब परिवार चलाना मुश्किल है, बोहनी नहीं होती है. हमलोग भूखे मर जायेंगे. रेशमी ने कहा कि हमलोग सीओ मैडम से बिनती करते हैं और नाली के पार बैठने की व्यवस्था कराने की कृपा करें. महाजन से कर्ज लेकर खरीद कर सब्जी बेचते है, लेकिन अब बोहनी नहीं हो रही है. बिक्री नहीं होने से सब्जी खराब हो जाती है, जिसे फेंकना पड़ रहा है. चुड़िहार कलीम मियां ने कहा कि हमलोग चूड़ी बेचकर गुजारा करते थे, लेकिन बाजार दूसरे जगह चले जाने के कारण बिक्री नहीं हो रही है. दो दिन से चूड़ी नहीं बेच रहे है. काम बंद कर दिया है. हमलोगों के समक्ष रोजी रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई लोग मजदूरी करने का मन बना रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version