19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ आंबेडकर की सामाजिक न्याय की अवधारणा पर संगोष्ठी हुई

भद्रकाली महाविद्यालय में सोमवार को राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा डॉक्टर आंबेडकर की सामाजिक न्याय की अवधारणा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

इटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय में सोमवार को राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा डॉक्टर आंबेडकर की सामाजिक न्याय की अवधारणा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने की. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में रिसोर्स पर्सन सह बरही विधानसभा के पूर्व विधायक रामलखन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में योगगुरु शंकर चंद्रवंशी व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे. मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो ललित कुमार सिंह ने कहा कि आज जब पूरे विश्व में अन्याय, अत्याचार, लालच व अराजकता फैली हुई है. ऐसे माहौल में डॉ भीमराव अंबेडकर की सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है. मुख्य अतिथि ने कहा कि आंबेडकर का सामाजिक न्याय सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की अवधारणा पर आधारित है. योगगुरु ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को उनका हक और अधिकार दिलाना डॉ आंबेडकर की सामाजिक न्याय पर ही आधारित है. प्राचार्य दुलार हजाम ने कहा कि आंबेडकर का सामाजिक न्याय विश्व दर्शन को इंगित करता है. सामाजिक कल्याण और सामाजिक विषमता को दूर करना इसका उद्देश्य है. कार्यक्रम में सुजल, अंजली, पूर्णिमा, श्रीकांत, कहकशा, मो समीर, प्रो संदीप कुमार, प्रो महेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रो सकेंद्र मिस्त्री, प्रो जानकी प्रसाद दांगी, प्रो ललित मोहन सिन्हा, प्रो महेंद्र ठाकुर, प्रो ललित कुमार सिंह, प्रो राकेश कुमार, डॉ मो मंसूर आलम फखरी, प्रो धीरेंद्र कुमार यादव प्रो संदीप कुमार, अखिलेश पांडे, प्रो लीलू रानी सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें