14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वर डाउन, 10 दिन से नहीं हो रही धान की खरीदारी

सर्वर डाउन रहने के कारण इन दिनों 30 धान अधिप्राप्ति केंद्रों में धान की खरीदारी नहीं हो रही है, जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

चतरा. सर्वर डाउन रहने के कारण इन दिनों 30 धान अधिप्राप्ति केंद्रों में धान की खरीदारी नहीं हो रही है, जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थिति 10 दिन से बनी हुई है. किसान हर रोज केंद्रों में पहुंच कर धान बेचने की जानकारी ले रहे हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने की जानकारी पाकर मायूस होकर किसान वापस लौट जा रहे हैं. इस तरह किसान धान नहीं बेच पा रहे हैं. मजबूरन किसान बिचौलियों के हाथों सस्ती दर पर धान बेच रहे हैं, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई जगहों पर गोदाम में जगह नहीं होने को लेकर धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है. धान खरीदारी के अलावा कई कार्य भी प्रभावित हो रहा है. राशन कार्ड में नाम जोड़ना, हटाना जैसे कई कार्य नहीं हो पा रहा हैं. लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन सर्वर डाउन के कारण कार्य नहीं हो पा रहा हैं. जिलेभर से लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंद्र भगत ने कहा कि सर्वर डाउन चल रहा हैं, जिसके कारण धान खरीदारी से लेकर पीडीएस के अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहा है. अब तक लगभग 52 हजार क्विंटल धान की खरीदारी हो गयी है, जो लक्ष्य के करीब 35 प्रतिशत हैं. केंद्रों से धान का उठाव भी किया जा रहा है. जिले के धान अधिप्राप्ति केंद्रों में खरीदी गयी धान पांच मिलों में भेजा जा रहा है. सर्वर ठीक होते ही किसानों से धान की खरीदारी की जायेगी. उन्होंने किसानों से धान बिचौलियों के हाथों नहीं बेचने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें