11.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े सात एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया

वशिष्ठ नगर पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से शनिवार व रविवार को पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया. इस दौरान करैलीबार पंचायत के सजनी गांव के पुर्णापानी, लुकवा पानी व बेरिया ढ़ोंढा जंगल में छह एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया.

जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से शनिवार व रविवार को पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया. इस दौरान करैलीबार पंचायत के सजनी गांव के पुर्णापानी, लुकवा पानी व बेरिया ढ़ोंढा जंगल में छह एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया. पोस्ता नष्ट करने में ट्रैक्टर की मदद ली गयी. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि पोस्ता की खेती करनेवालों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. अभियान में एसआइ विधायक प्रसाद यादव, वनकर्मी कपिलदेव कुमार मेहता, विवेक कुमार, रितेशबाखला, राजीव रंजन के अलावा कई जवान शामिल थे.

हंटरगंज. पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से रविवार को पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया. इस दौरान लूटा वनभूमि में डेढ एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर चला कर नष्ट किया गया. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. इसमें शामिल लोगो की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

नवादा पुलिस ने चतरा से चोरी का सामान बरामद किया

चतरा. बिहार की नवादा पुलिस ने शनिवार की रात सदर पुलिस के सहयोग से शहर के चिरैयाटांड़ स्थित एक घर से चोरी का समान बरामद किया है. नवादा पुलिस ने चोरी के समान के साथ एक व्यक्ति को भी पकड़ा था. उसने कुछ चोरी का समान चतरा के चिरैयाटांड़ स्थित एक घर में होने की बात कही गयी. इसके बाद नवादा पुलिस ने सदर पुलिस के सहयोग से रात में वहां छापामारी कर चोरी का समान बरामद किया. रविवार की सुबह पुलिस बरामद समान को अपने साथ लेकर नवादा रवाना हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें