19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा : दो नाबालिग सहित सात साइबर अपराधी पकड़े गये, कई सामान जब्त

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी के आरोप में शिकायतकर्ता द्वारा बताये गये मोबाइल नंबर के आधार पर ठगी करने वाले गिरोह की पहचान की.

चतरा: सदर पुलिस ने दो नाबालिग सहित सात साइबर अपराधियों को पकड़ा है. जिसमें सदर थाना क्षेत्र के गोढ़ाई खाप गांव निवासी अरुण प्रजापति, बेला गांव के सकेंद्र कुमार, वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के सलैया गांव के मिथुन कुमार प्रजापति, हजारीबाग के पेलावल के आजाद नगर पगमिल निवासी मो फैजान अहमद, रांची के धीपाटोली के कुंदन कुमार सहित दो नाबालिग शामिल हैं. साइबर अपराधियों के पास से सात मोबाइल, एक लैपटॉप, तीन एसबीआई का पासबुक, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड पुलिस ने जब्त किया है. यह जानकारी प्रशिक्षु आइपीएस शुभम खंडेलवाल ने सोमवार को सदर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

उन्होंने बताया कि 14 लाख रुपये की ठगी के आरोप में प्रतिबिंब एप पर किये गये ऑनलाइन कंप्लेन के आधार पर सदर थाना में सनहा दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने दर्ज सनहा के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी के आरोप में शिकायतकर्ता द्वारा बताये गये मोबाइल नंबर के आधार पर ठगी करने वाले गिरोह की पहचान की.

Also Read: झारखंड : चतरा में टीएसपीसी उग्रवादियों का तांडव, दो पोकलेन फूंके, मुंशी-मजदूरों को पीटा

इसके बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों से उक्त साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार पांच अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया, जबकि पकड़े गये दोनों नाबालिग को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेजा गया. प्रशिक्षु आइपीएस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी एक बहुत बड़ा नेटवर्क का हिस्सा हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है, उन्हें भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार पाल, श्रीराम कुमार पंडित, आरक्षी ईश्वर सहाय लकड़ा, सिकंदर सिंह, आकाश सिंह शामिल हैं.

ऐसे हुई ठगी

साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को पहले व्हाट्सअप पर लिंक आया. लिंक के जरिये टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया. इसमें लालच दिया गया कि यूट्यूब सब्सक्राइब कीजिये, पैसा मिलेगा. साइबर अपराधी ने दो-तीन बार पैसा भेज कर पहले विश्वास जीता. इसके बाद उससे पैसा ठगना शुरू किया. 14 लाख रुपये की ठगी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें