मोरहर नदी से सात ट्रैक्टर जब्त
सीओ विकास कुमार टुडू ने शनिवार को छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोधिया मोरहर नदी में बालू लोड करने आये सात ट्रैक्टरों को जब्त किया.
प्रतापपुर. सीओ विकास कुमार टुडू ने शनिवार को छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोधिया मोरहर नदी में बालू लोड करने आये सात ट्रैक्टरों को जब्त किया. इसमें दो ट्रैक्टर में बालू लदा था, जबकि पांच ट्रैक्टर खाली थे. सभी ट्रैक्टरों को घोरीघाट पुलिस पिकेट में रखा गया है. सीओ ने बताया कि अवैध बालू उठाव को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. इसे लेकर अभियान चला कर सात ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इसकी सूचना खनन विभाग को दी जायेगी.
चोरी की स्कॉर्पियो के साथ चालक गिरफ्ता
रसिमरिया. पुलिस ने सुभाष चौक के समीप बगरा मुख्य पथ से शनिवार को चोरी की स्कॉर्पियो (जेएच02एम-5696) के साथ चालक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चालक ओमप्रकाश सिंह ईचाक का रहनेवाला है. थाना प्रभारी मानव मायंक ने कहा कि बरामद गाड़ी बड़कागांव थाना क्षेत्र के प्रकाश ठाकुर की है, जिसकी हत्या 29 नवंबर को अज्ञात अपराधियों ने कर दी थी. हत्या करने के बाद अपराधी उक्त गाड़ी को लेकर घटनास्थल से फरार हो गये थे. बड़कागांव पुलिस लगातार गाड़ी व अपराधियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि उक्त स्कॉर्पियो बगरा से सिमरिया की ओर आने जा रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरिया-बगरा मुख्य पथ से वाहन को जब्त कर लिया गया. चालक को बड़कागांव थाना को सौंप दिया गया है. वहीं स्कॉर्पियो को सिमरिया थाना परिसर में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है