20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: शहीद सरदार सिमरनजीत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता: बजौरा ब्लास्टर डोभी टीम की 5 विकेट से जीत

Jharkhand News: शहीद सीआरपीएफ जवान सिमरनजीत सिंह की स्मृति में चतरा के हंटरगंज में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहीद के पिता सरदार उपेंद्र सिंह व मुख्य अतिथि युगल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से मैच का शुभारंभ किया गया.

Jharkhand News: झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज हाईस्कूल के मैदान में शहीद सरदार सिमरनजीत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शनिवार को शुभारंभ किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच औरू-गेरूआ बनाम बजौरा ब्लास्टर डोभी के बीच खेला गया. इसमें डोभी की टीम 5 विकेट से विजयी रही. आपको बता दें कि शहीद सीआरपीएफ जवान सिमरनजीत सिंह की स्मृति में हंटरगंज में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इससे पहले शहीद सरदार सिमरनजीत सिंह की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मैच की शुरुआत से पहले शहीद के पिता सरदार उपेंद्र सिंह व मुख्य अतिथि युगल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से मैच का शुभारंभ किया गया.

Also Read: बदहाली में जी रहे शहीद तेलंगा खड़िया के वंशज, गोद लेने के बाद भी नहीं बदली तस्वीर, शुद्ध जल तक नसीब नहीं

खेल के आयोजन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसमें सौर देशमुख, रॉकी विश्वकर्मा, गुरमीत सिंह, कुन्दन सिंह, आलोक शर्मा, दिव्यांशु राज, चुन्नु सिंह, बेचन पासवान, सोनल कुमार, मयंक कुमार सिदार्थ सोनु, सन्नी कुमार, अक्षय कुमार,रोहित कुमार समरजीत सिंह, निरज कुमार,राजु कुमार, गुजराल कुमार, नितेश कुमार सिद्धू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand News: लुगु पहाड़ पर लगेगा 1500 मेगावाट का हाइडल पावर प्लांट, डीवीसी की यह परियोजना क्यों है खास

आपको बता दें कि सरदार सिमरनजीत सिंह चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के केदली कलां गांव के रहने वाले थे. इसी साल केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) में ट्रेनिंग के दौरान वे शहीद हो गए थे. उनके पिता का नाम सरदार उपेंद्र सिंह है. शहीद सीआरपीएफ जवान सिमरनजीत सिंह की स्मृति में हंटरगंज में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड आंदोलन के प्रणेता विनोद बिहारी महतो का बोकारो के कसमार से था ये कनेक्शन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें